Uncategorized
स्कूटी सवार खाई में गिरे, एक की मौत
ऋषिकेश। ऋषिकेश- नीलकंठ मार्ग पर गरुड़ चट्टी के पास एक स्कूटी यूके 14जे/3045 अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकी एक अन्य घायल हो गया। जिसे राफ्टिंग कर रहे लोगों ने दोनों स्कूटी सवारों को लक्ष्मण झूला अस्पताल पहुँचा, जहां डॉक्टर ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे को एम्स रेफर जर दिया। हादसे में घायल की पहचान संधीर कुमार फोगाट(26) , पुत्र प्रमोद चौधरी, ग्राम इंद्रीपुर पोस्ट पीपला भोला रोड मेरठ के रूप में की गई। मृतक की पहचान मुकेश (40) पुत्र वीरेंद्र सिंह, निवासी अमडी तली नीलकंठ थाना लक्ष्मण झूला के रूप में कई गई।