Uncategorized
गंगा की तेज धारा में बहा युवक
ऋषिकेश । ऋषिकेश के लक्ष्मणझूला स्थित बंबई घाट पर नहाने के दौरान दिल्ली का एक युवक गंगा में बह गया। युवक अपने दोस्तों के साथ दिल्ली से ऋषिकेश घुमने आया था। एसडीआरएफ के प्रभारी कविंद्र सजवाण ने बताया कि शनिवार की सुबह चार दोस्त दिल्ली से ऋषिकेश घुमने आए थे। उनमें से एक युवक अर्चित कपूर, पुत्र अविनाश कपूर, निवासी डब्ल्यू 11 न्यू शाहदरा दिल्ली, लक्ष्मणझूला स्थित बंबई घाट पर नहाने के दौरान गंगा में बह गया। सूचना पर एसडीआरएफ व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है। सर्च अभियान प्रारंभ कर दिया है। खबर लिखे जाने तक युवक का कोई पता नहीं चल पाया था।