मकान क्षतिग्रस्त हुआ
बागेश्वर। बागेश्वर जिले के काफलीगैर तहसील के कठानी गांव में गत रात एक पहाड़ी से गिरे बोल्डर की जद में आने से एक मका क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि घर के सदस्य इस हादसे में बाल, बाल बचे। ग्रामीणों की सूचना पर राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब दस बजे कठानी गांव में विस्फोट के चले दरकी पहाड़ी से एक बड़ा बोल्डर मकान में गिर गया। बोल्डर की गति इतनी तेज थी कि वह लिंटर को तोड़ते हुए मकान के अंदर घुस गया। घटना के वक्त परिवार के लोग दूसरे कमरे में थे, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। बोल्डर गिरने की आवाज के साथ ही लोग डर के मारे घरों से बाहर निकले। ग्रामीणों ने मामले की सूचना तुरंत एसडीएम, एडीएम को दी। सूचना के बाद राजस्व उप निरीक्षक मौके पर पहुंचे और मुआयना किया। । पीड़ितों का कहना है कि यहां डैप का निर्माण हो रहा है। उसमें हो रहे बिस्फोट के कारण पहाड़ी दरक रही है। इससे गांव खतरे की जड़ में आ गई है।