सांसद का रुड़की में हुआ स्वागत
रुड़की। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत हरिद्वार से सांसद बनने के बाद पहली रुड़की पहुंचें। जहा भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ ने उनका जोरदार स्वागत किया। वही हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलौर उपचुनाव को लेकर कहा कि इस सीट को जीतने के लिए रणनीति तैयार की जाएगी। यह सीट हमेशा ही भाजपा के लिए चुनौती रही है क्योंकि इस सीट पर भाजपा का प्रत्याशी अभी तक जीत नहीं पाया। लेकिन इसके लिए बात कर रणनीति तैयार की जाएगी। उन्होनें कहां कि हरिद्वार में किसानो की खेती, शिक्षा, इंडस्ट्री इन सभी पर काम किया जाएगा। गांव के गरीब बच्चे जो आगे बढ़ नहीं पाते हैं सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करते हैं। उन बच्चों को भी आगे बढ़ने का कार्य किया जाएगा। सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वे जनता की सेवा के लिए हमेशा तैयार है। जनता ने जो उन पर विश्वास जताकर दिल्ली भेजने का कार्य किया है। उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे।
बाईट- त्रिवेंद्र सिंह रावत ( भाजपा सांसद हरिद्वार)