उत्तराखण्ड
अब तक 22 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे चारधाम
देहरादून। दस मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा अपने चरम पर है। चारों धामों में दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों का आंकड़ा 22 लाख के करीब पहुंच गया है। बदरीनाथ धाम में अब तक 5 लाख 59 हजार 573 से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। यमुनोत्री धाम में अब तक 3 लाख 88 हजार 475, गंगोत्री धाम में 3 लाख 90 हजार 690 जबकी 8 लाख 39 हजार 486 श्रद्धालु केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं। वहीं 66 हजार 978 श्रद्धालु हेमकुंड साहिब के दर्शन कर चुके हैं।