Uncategorized
डम्पर खाई में गिरा
बागेश्वर । जिले के गरुड़ तहसील के दुदीला के पास एक डंपर गहरी खाई में गिर गया। जिससे चालक घायल हो गया। चालक को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई है। रविवार की सायं डंपर संख्या यूके 07 सीबी 4299 गोमती नदी से आरबीएम लेकर क्रेशर की ओर जा रहा था। तभी विपरीत दिशा से एक जेसीबी आ रही थी। जेसीबी को पास देते समय सड़क से नीचे की ओर डंपर के टायर धंस गए और वह गहरी खाई में गिर गया। इस घटना में डंपर चालक घायल हो गया। उसे तुरंत सीएचसी बैजनाथ लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी है।