Uncategorized
शिक्षा विभाग में जल्द होंगी भर्तियां
देहरादून। शिक्षा विभाग में जल्द ही विभिन्न संवर्ग के 11 हजार रिक्त पदों को भरा जायेगा। इसके लिए शिक्षामंत्री धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों को शीघ्र भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिये हैं। विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉक्टर रावत ने विद्यालयी शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में प्राथमिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा और समग्र शिक्षा में लम्बे समय से विभिन्न सवंर्गों में रिक्त पदों को शीघ्र भरने के निर्देश दिए हैं। शिक्षामंत्री ने बताया कि शिक्षा विभाग के तहत विभिन्न संवर्गों में लगभग 11 हजार पद रिक्त चल रहे हैं हैं, जिन्हें वर्तमान शैक्षणिक सत्र में भरा जायेगा।