उत्तराखण्ड
मानसिक रोग पीड़ित बच्चों और किशोरों पर सर्वे कर रही
देहरादून। स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार मानसिक रोग से पीड़ित लोगों के समुचित इलाज और उनके अधिकारों को लेकर संकल्पित है और राज्य सरकार प्रदेश में मानसिक रोग पीड़ित बच्चों और किशोरों पर सर्वे कर रही है। उन्होंने कहा कि मानसिक रोगियों के बेहतर इलाज के लिए देहरादून के सेलाकुई स्थित मानसिक स्वास्थ्य संस्थान को उच्चीकृत कर उसे 100 बिस्तर का मानसिक अस्पताल बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नैनीताल जिले के गेठिया में भी 100 बेड का मानसिक अस्पताल बनाया जाएगा, ताकि मानसिक रोगियों का समुचित इलाज हो सके।