उत्तराखण्ड
जनजागरूकता शिविर आयोजित
सतपुली। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी के सचिव सिविल सीनियर जज अकरम अली के दिशा निर्देशन पर पीएलबी सतपुली पुष्पेंद्र राणा के द्वारा सतपुली थाने में स्थानीय तथा अन्य राज्यों के मजदूरों के लिए विधिक जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें थाना अध्यक्ष सतपुली दीपक तिवारी मौजूद रहे पीएलबी पुष्पेंद्र राण ने एसिड अटैक तथा नालसा, सालसा की योजनाएं और श्रम कानून तथा विधिक सेवा विधिक सहायता के बारे में बताया इस अवसर पर थाना अध्यक्ष सतपुलू दीपक तिवारी ने साइबर क्राइम नशा अन्य कानून संबंधी जानकारी दी।
इस अवसर पर सी सोहनलाल तथा पुलिसकर्मी संजय नेगी महेंद्र कुमार दीवान सुरेश बिष्ट महिला पुलिसकर्मी ज्योति देवी तथा पुलिसकर्मी तेज़ सिंह मौजूद रहे