बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ की जिलाधिकारी रीना जोशी ने जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्र मदकोट का दौरा किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने देवीबगड़ और भैरोबगड़ में मंदाकिनी नदी से हुए नुकसान का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने गोरी नदी के कटाव से मदकोट कस्बे को हो रहे खतरे का जायजा भी लिया और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक हरीश धामी ने जिलाधिकारी के सामने आपदा प्रभावितों के विस्थापन का मुद्दा उठाया और कहा कि आपदा प्रभावित इन गांवो में रहना अब खतरे से खाली नहीं है, ऐसे हालात में ग्रामीणों को दूसरी जगह विस्थापित किया जाना अत्यंत जरूरी है। स्थानी विधायक ने कहा कि जिलाधिकारी के दौरे के बाद लोगों में आशा जगी है कि क्षेत्र के लिए प्रशासन संवेदनशील है और उनकी समस्या का जल्द ही समाधान होगा। इस दौरान जिलाधिकारी ने खुद आपदा प्रभावितों से मुलाकात कर उनकी परेशानियों को सुना और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया। साथ ही लोगों से अपील करते हुए कहा की बरसात के मौसम में सतर्क और सावधान रहते हुए ही घर से बाहर निकले और जरूरी ना हो तो घर पर ही रहे। जिलाधिकारी के साथ अपर जिलाधिकारी शिवकुमार बरनवाल,उप जिलाधिकारी धारचूला मनजीत सिंह के साथ ही तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।