चोरी की नकदी के साथ युवक गिरफ्तार
पिथौरागढ़ । पुलिस ने 22 लाख 45000 भारतीय रुपए और दो मोबाइल के साथ एक नेपाली युवक को धारचूला से गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धारचूला के अंतरराष्ट्रीय झूला पुल पर ssb द्वारा चेकिंग के दौरान एक नेपाली युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से 22 लाख 45 हजार रुपए के साथ ही दो मोबाइल बरामद हुए । ssb ने उसे धारचूला कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। पिथौरागढ़ की पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने बताया पूछताछ के दौरान युवक ने कबूल किया कि उसने एसबीआई मुवानी शाखा से 22 जुलाई की रात चोरी की थी, इस चोरी के पैसे को वह नेपाल ले जा रहा था। वहीं पुलिस ने इस मामले में एसबीआई मुवानी के शाखा प्रबंधक से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि उनके बैंक से 23 लाख 16000 हजार रुपए चोरी हुए थे। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अभियुक्त युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।