केंद्रीय राज्यमंत्री टम्टा ने बजट पर चर्चा कार्यकम में शिरकत की
देहरादून। केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने आज विकासनगर पहुंचकर बजट पर चर्चा कार्यकम में शिरकत की, साथ ही इस कार्यक्रम में सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर सहित पार्टी के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। अल्मोड़ा सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा के विकासनगर पहुचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक मुन्ना सिंह चौहान की गैर मौजूदगी चर्चाओं का विषय बनी रही। वहीं अपने संबोधन के साथ ही मीडिया से बात करते हुए केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि इस बार का बजट महिलाओं, किसानों, युवा और गरीब के लिए लाभदायक होगा। साथ ही उन्होंने मोदी सरकार के दस साल के कार्यकाल की जमकर सराहना करते हुए कहा कि बीते दस सालों में देश में ही नहीं पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड में भी ऐतिहासिक कार्य हुए हैं, साथ ही अन्य कई विकास कार्यों पर काम चल रहा है। कहा कि प्रदेश को एलिवेटर रोड़, आल वेदर रोड़, एक्सप्रेस वे आदि से जोड़ा जा रहा है ताकि स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों की यात्रा सुगम हो सके।