मुख्यमंत्री ने अतिवृष्टि से हुए नुकसान का हवाई और स्थलीय सर्वेक्षण किया
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने टिहरी जिले के अतिवृष्टि से हुए नुकसान का हवाई और स्थलीय सर्वेक्षण किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज टिहरी गढ़वाल जिले की घनसाली तहसील के घुत्तु, पंज्या और देवलिंग क्षेत्रों में अतिवृष्टि से हुए नुकसान का हवाई और स्थलीय सर्वेक्षण किया। इससे पहले, चमोली में पत्रकारों के साथ बातचीत में श्री धामी ने कहा कि अतिवृष्टि से काफी नुकसान हुआ है। मवेशियों, सड़क मार्ग, सरकारी और निजी संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रभावित लोगों को हर तरह की सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि जिला प्रशासन से उन सभी अन्य गांवों का आकलन करने को कहा गया है जहां ऐसी आपदा की संभावना है। उन्होंने कहा कि आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्निर्माण कार्य तुरंत किए जाएंगे और जल्द से जल्द नुकसान की भरपाई की जाएगी। इधर, राजधानी देहरादून की सदर तहसील के सौड़ा सरोली में कल रात अतिवृष्टि के कारण मलबा घरों में घुस गया। घरों और रास्तों से मलबे को हटाने की कार्यवाही जारी है।