उत्तराखण्ड
केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग के कुंड पुल पर छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा को सुव्यवस्थित करने और यात्रा मार्ग पर मूलभूत सुविधाओं को फिर से पटरी पर लाने के लिए शासन-प्रशासन स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। पिछले महीने भूस्खलन से प्रभावित हुए पैदल मार्ग को आवाजाही के लिए लगभग दुरस्त कर लिया गया है। केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग का महत्वपूर्ण पड़ाव कुंड पुल छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए आज खुल गया है। हालांकि भारी वाहनों को अब भी चुन्नी बैंड वाले वैकल्पिक मार्ग से ही जाना होगा। पुल के समीप प्रस्तावित वेली ब्रिज के निर्माण का कार्य भी तेजी से चल रहा है। पन्द्रह सितंबर से केदारनाथ यात्रा का दूसरा चरण शुरू होगा, जिसके लिए जिला प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है। यात्रा मार्ग पर दुकानों को फिर से शुरू करने के लिए व्यापारियों को सामान ले जाने के लिए मुफ्त हेली सेवा का लाभ दिया जा रहा है।