नए पुलिस कप्तान ने संभाला कार्यभार
रुद्रप्रयाग। वर्ष 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने अपना पदभार संभाल लिया है। उन्होंने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें बाबा केदार की भूमि में कार्य करने का मौका मिला है। स्वयं की इच्छा थी कि वह रुद्रप्रयाग जनपद में आकर केदारनाथ यात्रा को सफल बनाने में अपना योगदान दें। कहा कि केदारनाथ और अन्य संबंधित स्थानों से उत्तराखंड की एक अलग छवि बनती है, जिसे बेहतर से बेहतर बनाने के लिए वह निरंतर प्रयास करते रहेंगे। कहा, कि उनकी प्राथमिकता में महिला सुरक्षा के लिए ठोस कार्य करना है। देवभूमि उत्तराखंड में महिला वरिष्ठ नागरिक सुरक्षा के लिए धरातल पर काम किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक कोंडे ने कहा कि उनके अधीनस्थ कार्मिकों का मनोबल उच्च हो और उनक वेलफेयर हो, इसके लिए वह पहली प्राथमिकता के साथ काम करेंगे, जिससे उनके अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारी पूर्ण दक्षता के साथ काम कर सके। कहा कि आपदा प्रभावित जनपद में पूरी तैयारी और सजगता के साथ कार्य किया जाएगा, जिससे आपदा से जनहानि व अन्य प्रकार की हानि को कम से कम किया जा सके। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग कर यातायात व्यवस्था में सुधार किया जाएगा। साथ ही प्राइवेट क्रेन भी जुटाई जाएंगी।