उत्तराखण्ड
प्रदेश के अधिकार जिलों में आज स्कूल बंद
देहरादून। प्रदेश में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। बदरीनाथ और केदारनाथ की उच्च हिमालय क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए देहरादून समेत प्रदेश के अधिकांश जिलों में कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। मौसम केंद्र देहरादून ने 12 और 13 अगस्त को प्रदेश के देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और बागेश्वर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है। मौसम केंद्र की चेतावनी को देखते हुए सभी संबंधित जिलों के अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही लोगों को बारिश होने पर सुरक्षित स्थानों पर रहने व नदी, और बरसाती नालों के किनारे न जाने की सलाह दी गई है।