बारिश ने बढ़ाई लोगों की मुसीबतें
देहरादून। प्रदेशभर में भारी बारिश का दौर जारी है। लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश के चलते जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। कई स्थानों पर मलबा आने से मार्ग बाधित होने से लोगों को आवाजाही करने में दिक्कतें आ रही हैं। वही कल देर रात को भारी बारिश से सड़क धंसने से एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। कार पिथौरागढ़ जा रही थी। सभी मृतक पिथौरागढ़ जिले के थे। वहीं अल्मोड़ा के अल्मोड़ा _भैसियाछाना ब्लाक के धौलछिना _शेराघाट रोड पर मंगलता देवी मंदिर के पास मलबा आने से बेरीनाग हलद्वानी रोड बंद हो गया है और सैकड़ों वाहन फंसे गए हैं। सम्बंधित विभाग सड़क को खोलने में जुटा हुआ है। चमोली जिले में भी लगातार हो रही बारिश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ ही की आंतरिक सड़कें अवरुद्ध हो गई है। सड़कों को सुचारु करने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। बागेश्वर में भारी बारिश के चलते कई मोटर मार्ग बंद हक गए हैं। नैनीताल जिले के हल्द्वानी में गौला नदी में जलस्तर बढ़ने से हल्द्वानी-काठगोदाम गौला पुल को यातायात हेतु अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। लालकुआं नगर के कुछ इलाकों में जल भराव की स्थिति को देखते हुए 75 लोगों को राहत शिविर में शिफ्ट कराया गया है। पौड़ी जनपद में भी लगातार हो रहे बारिश से कई आंतरिक मार्ग बंद हक गए हैं, जिससे लोगों का एक दूसरे से सम्पर्क कट गया है। उत्तरकाशी में भी गंगोत्री का जलस्तर भारी बारिश के बहलते बढ़ गया है। प्रशासन ने लोगों से गाढ़, गदेरे और नदियों के किनारे न जाने की सलाह दी है। देहरादून में भी लगातार हो रहे बारिश से सड़कों पर पानी भर गया, जिससे लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। चंपावत, हरिद्वार, रुद्रप्रयाग, नई टिहरी , उधमसिंह नगर में भी बारिश का दूर जारी है।