स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा दून नगर निगम
देहरादून। मुख्यमंत्री ने बताया कि स्वच्छता के क्षेत्र में नगर निगम देहरादून सराहनीय प्रयास कर रहा है। नगर निगम द्वारा आमजन की सफाई से सम्बंधित समस्याओं के समाधान के लिए स्वच्छता कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है जो चैबीस घण्टे संचालित होता है। इसके अलावा सफाई सुनिश्चित करने के लिए आठ टीमों का गठन करने के साथ ही सीसीटीवी से निगरानी जैसे अभिनव प्रयास किये जा रहे हैं। स्वच्छता को दिनचर्या बनाने पर जोर देते हुए श्री धामी ने कहा कि स्वच्छता को लेकर शासन-प्रशासन स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन यह प्रयास तभी सफल होंगे जब इसमें जनभागीदारी होगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न विकासखंडों के लिए स्वच्छता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया। इससे पहले, श्री धामी ने स्वच्छता ही सेवा-2024, क्रॉस कंट्री मैराथन दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत परेड मैदान परिसर में पौधरोपण भी किया।