उत्तराखण्ड
मौसम केंद्र ने बारिश की चेतावनी जारी की
देहरादून। मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में दो दिनों तक बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि आज बागेश्वर जिले के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही चमोली, पिथौरागढ़,नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने उधम सिंहनगर ,चंपावत, पौड़ी, देहरादून, टिहरी गढ़वाल , उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिले में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले दो दिनों तक पिथौरागढ़,चमोली और नैनीताल के लिए भी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।