उत्तराखण्ड
महिला सशक्तिकरण मंत्री ने सुनी जनसमस्याएं
रुद्रप्रयाग। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास ने कहा कि जनता की समस्याओं के निस्तारण के लिए जनसेवक और अधिकारियों में तालमेल होना जरूरी है। रूद्रप्रयाग जिले के विकास खंड अगस्त्यमुनि के राजकीय इंटर काॅलेज बसुकेदार में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में श्रीमती आर्य ने कहा कि सरकार जनता की समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रतिबद्ध है इसके लिए समय समय पर सरकार जनता के द्वार एवं जन संवाद कार्यक्रम आयोजित कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार जनता की समस्याओं के समाधान के लिए कृत संकल्प है। इसके लिए जगह शिविर आयोजित किए जा रहे हैं ताकि स्थानीय स्तर पर ही लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया जा सके।