गुलदार के हमले में किशोरी की मौत
घनसाली। भिलंगना रेंज के अंतर्गत पट्टी हिंदाव के ग्राम पंचायत कोट महरगांव में गुलदार ने एक बालिका को निवाला बना लिया। गुलदार के धमक से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। सुरक्षा को देखते हुए वन विभाग व पुलिस की टीमें तैनात कर दी गयी हैं।
जानकारी के अनुसार गत शाम को हिंदाव पट्टी के कोट महरगांव के विक्रम सिंह की पुत्री साक्षी (13) अपने भाई के साथ लगभग चार बजे सायं को गौशाला जा ही रही थी। इसी दौरान पहले से ही छानियों में घात लगाकर बैठे गुलदार ने उस पर अचानक हमला कर दिया। गुलदार के हमले को देखते हुए शुभम ने शोर मचाया, लेकिन गुलदार उसके पीछे दौड़ पड़ा। शोरगुल होने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक गुलदार भाग गया। साक्षी की गुलदार के हमले में मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग व पुलिस की टीमें घटना स्थल पर तैनात हो गई। वन क्षेत्राधिकारी अधिकारी आशीष नौटियाल ने बताया कि क्षेत्र में गुलदार के हमले की यह तीसरी घटना है । आदमखोर गुलदार की लोकेशन ट्रेस करने के लिए 20 ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं और 06 टीमें बनाई गई है साथ ही महरगांव में ड्रोन से भी गुलदार की निगरानी रखी जा रही है । वही घटना को देखते हुए शिक्षा विभाग ने पूर्वालगांव, भौंडगांव, महरगांव में प्राथमिक विद्यालयों में चार दिनों तक छुट्टी घोषित कर दी है।