देहरादून के राजकीय इंटर कालेज किशनपुर में खुला तकनीकी लैब
देहरादून। देहरादून के राजकीय इंटर कालेज किशनपुर में कोरिया कंपनी के सहयोग से अत्याधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी आईटी लैब का कोरियन कंपनी के सीईओ को-सुकबोंग निर्वतमान मेयर सुनील उनियाल गामा, आयुक्त भविष्य निधि देहरादून विश्वजीत सागर और देहरादून के मुख्य शि़क्षा अधिकारी प्रदीप रावत प्रधानाखर्य रमेश चंद्र उनियाल ने संयुक्त रूप से शुभारंभ किया गया। इसके तहत स्कूल में अत्याधुनिक कम्प्यूटर लैब बनाई जाएगी। इस दौरान कोरियन कंपनी के सीईओ को-सुकबोंग ने कहा कि आने वाले समय में भारत तकनीकी के क्षेत्र में दुनियाभर में नम्बर एक देश बनेगा। श्री सुकबोंग ने कहा कि उनका उद्देश्य सरकारी स्कूलों में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देना है, ताकि सरकारी स्कूलों के छात्र भविष्य में तकनीकी और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर सके। उन्होंने भारत के प्रत्येक सरकारी स्कूलों में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दिया। आयुक्त भविष्य निधि देहरादून विश्वजीत सागर ने कहा कि सरकारी स्कूल के छात्र हर क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहे हैं। श्री सागर ने कहा कि राज्य के प्रत्येक स्कूल इसी तरह प्रयास करें तो सभी स्कूल संसाधनों से युक्त होंगे। प्रधानाचार्य ने स्कूल को लैब देने के लिए कोरियन कंपनी के सीईओ को- सुकबोंग का आभार जताया। कार्यक्रम में वर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा, कुसुम गैरोला, चंद्रकला, प्रियंका, यशोदा, विनीता, गंगा, निधि, नीलम महताब सिंह यादव, विमल नौटियाल राजेश, शुभम, बृजेश नेगी, डीएस नेगी, राजेंद्र प्रसाद, राकेश काला, विशाल पंचोली समेत कई लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता राकेश काला ने किया।