Uncategorized
मुख्यमंत्री ने की लोगों से लोकल उत्पाद खरीदने की अपील
देहरादून । लोकल उत्पादों की खरीद
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वोकल फॉर लोकल,मंत्र से प्रेरणा लेते हुए उत्तराखंड सरकार हाउस ऑफ हिमालयाज ब्रांड को प्रोत्साहित कर रही है। हाउस ऑफ हिमालयाज ब्रांड के गुणवत्ता युक्त उत्पाद, दीपावली जैसे बड़े अवसर के लिए गिफ्ट पैक के रूप में भी उपलब्ध हैं। मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों से लोकल उत्पादों को खरीद कर प्रदेश के ग्रामीण उद्यमियों की आजीविका बढाने में योगदान देने की अपील की है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी विभागों को पत्र भेजकर विभिन्न विभागीय और कार्यालय की बैठकों, कार्यक्रमों, समारोहों दीपावली और होली जैसे मुख्य त्योहारों पर हाउस ऑफ हिमालयाज के उत्पादों को क्रय करने के निर्देश दिये हैं।