दो कार की भिडंत में माँ, बेटे की मौत
रामनगर/ हल्द्वानी। शुक्रवार सुबह रामनगर- हल्द्वानी राजमार्ग पर दो कारों की आमने सामने हुई भीषण टक्कर में एक कार में सवार मां बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरी कार के सवार हादसे में बुरी तरह जख्मी हो गए। जानकारी के मुताबिक बैलपड़ाव निवासी कमलेश सिंह (40) अपनी पत्नी भावना तथा मां भावना सिंह (60) के साथ शुक्रवार सुबह अल्टो कार से हल्द्वानी की ओर जा रहे थे। इसी बीच अचानक अमलतास विला कालाढूंगी रोड के पास उनकी अल्टो कार से विपरीत दिशा से आ रही फक्सवैगन कार से जोरदार भिडंत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि अल्टो कार में सवार कमलेश तथा उनकी मां की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। दुर्घटना में फॉक्सवैगन कार में सवार महिला और पुरुष भी गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी।साथ ही हादसे के घायल तीन लोगों को उपचार के लिए सुशीला तिवारी चिकित्सालय ले गए। जहां कमलेश सिंह की पत्नी भावना की स्थिति गंभीर बनी हुई है।