उत्तराखण्डधर्म
तुंगनाथ के कपाट बंद हुए
देहरादून। पंचकेदार में प्रतिष्ठित तृतीय केदार श्री तुंगनाथ मंदिर के कपाट विधि- विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए गये हैं। कपाट बंद होने के बाद भगवान तुंगनाथ की उत्सव डोली ने प्रथम पड़ाव चोपता के लिए प्रस्थान किया। भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह डोली 5 नवंबर और 6 नवंबर को चलविग्रह डोली दूसरे पड़ाव भनकुन प्रवास करेगी। 7 नवंबर को भगवान तुंगनाथ जी की चल विग्रह डोली शीतकालीन गद्दीस्थल मर्केटेश्वर मंदिर मक्कूमठ में विराजमान होगी।