Uncategorized
भर्ती शिविर आयोजित
देहरादून। देहरादून में जिला प्रशासन सहयोग के सभी ब्लॉक मुख्यालयों में एक मल्टीनेशनल कंपनी की ओर से भर्ती शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए 19 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक के युवा आवेदन कर सकते हंै। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि 11 एवं 12 नवंबर को कालसी, 13 एवं 14 नवंबर को विकासनगर, 15 एवं 16 नवंबर कोडोईवाला, 17 एवं 18 नवंबर को रायपुर, 19 एवं 20 नवंबर सहसपुर में भर्ती शिविर आयोजित किये जाएंगे। इच्छुक अभ्यर्थी विकासखंडवार तय की गई तिथियों पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।