गंगा दीपोत्सव में लगभग साढे तीन लाख दीपकों से जगमगाएगा गंगा घाट
हरिद्वार । जिले में कल हरकी पैड़ी पर भव्य गंगा दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान लगभग साढे तीन लाख दीये गंगा घाट पर जलाये जाएंगे। साथ ही भव्य ड्रोन शो और भजन संध्य कार्यक्रम का आयोजन भी किया जायेगा। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि दीपोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत हरकी पैड़ी पर शाम 5 बजकर 55 मिनट से 6 बजकर 25 बजे के बीच 500 ड्रोन से भव्य औरं आकर्षक ड्रोन शो का प्रदर्शन होगा, जबकि नगर निगम और विभिन्न संगठनों के सहयोग से साढ़े छह बजे हरिद्वार के 50 घाटों पर लगभग साढे तीन लाख दीपक जलाए जायेंगे। इसके बाद शाम 6 बजकर 50 मिनट पर भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
इस बीच, गंगा दीपोत्सव के लिए सभी घाटों को 50 सेक्टर और 9 जोन में विभाजित किया गया है। इसके लिए सभी सेक्टर और जोनल अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। जिलाधिकारी नेे बताया कि आयोजन के सफल संपादन के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं।