Uncategorized
देहरादून के जिला आबकारी अधिकारी को हटाया
देहरादून। जिले में नियम विरुद्ध शराब की बिक्री देहरादून के जिला आबकारी अधिकारी पर भारी पड़ गई । राजधानी में ओवर रेटिंग से लेकर पब और बार में नियम विरुद्ध शराब बिक्री की शिकायत पर जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चंद्र बिंजोला को हटाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। आबकारी आयुक्त हरिश्चंद्र सेमवाल ने इस संदर्भ में आदेश जारी करते हुए कैलाश चंद्र बिंजोला को अग्रिम आदेशों तक आबकारी आयुक्त कार्यालय में संबद्ध किया है। फिलहाल जिला आबकारी अधिकारी के तौर पर प्रभाशंकर मिश्रा को अतिरिक्त जिम्मेदारी दे दी गई है। प्रभा शंकर मिश्रा उप आबकारी आयुक्त को जिला आबकारी अधिकारी के पद पर नए आदेश होने तक जिम्मेदारी सौंपी गई है।