स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उप निरीक्षक राकेश कुमार सिंह सम्मानित किए गए
वीएस चौहान की रिपोर्ट
ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का मौका था। सुबह के समय उप निरीक्षक राकेश कुमार जल्दी जल्दी तैयार होकर स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में सम्मिलित होने जा रहे थे । राकेश कुमार की खुशी का एक कारण था क्योंकि उनको पुलिस विभाग में उनके कर्तव्य और इमानदारी से अपने कार्यों को करने के लिए उनको सम्मानित किया जा रहा था ।ठाकुरद्वारा कोतवाली के उपनिरीक्षक राकेश कुमार सिंह को एसएसपी द्वारा पुलिस विभाग में सराहनीय सेवा के लिए सम्मानित किया गया।
इस मौके पर एसएसपी द्वारा राकेश कुमार सिंह को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।यह मौका किसी भी पुलिसकर्मी के लिए या कहें किसी भी पुलिस अधिकारी के लिए गर्व कराता है। क्योंकि जो व्यक्ति अपने कार्यों को इमानदारी से और मेहनत से करता है तो वह व्यक्ति सम्मानित होने का हकदार होता है। पुलिस विभाग में हर रोज एक नया केस या एक नई इन्वेस्टिगेशन एक चैलेंज होता है । उस केस को वर्कआउट करना उस पुलिसकर्मी की काबिलियत पर निर्भर करता है। क्योंकि वह पुलिसकर्मी उस केस को कितनी जल्दी और किस प्रकार से सुलझा सकता है । वह पुलिसकर्मी चाहे एक सिपाही हो और चाहे एक अधिकारी हो ।
उप निरीक्षक राकेश कुमार के मुताबिक उनको जिस भी क्षेत्र में जिम्मेदारी दी जाती है ।उनका प्रयास होता है कि उस क्षेत्र में अपराध को किस तरह रोका जाए। और उनके क्षेत्र में कोई अपराध ना हो सके। और यदि कोई मामला उनके सामने आता है उनकी कोशिश होती है कि उस मामले को जल्द से जल्द सुलझा लिया जाए। वह अपने कार्यों को मेहनत और ईमानदारी से करते हैं।