दिल्ली
दिल्ली ,नोएडा ,गुड़गांव के कई इलाकों में जलभराव
दिल्ली से गौरव अग्रवाल की रिपोर्ट
19 अगस्त दिल्ली, नोएडा,गुड़गांव के कई इलाकों में जलभराव हो गया ।सुबह से दोपहर तक लगातार बारिश के कारण दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में पानी भर गया। सड़कों पर और कोई अंडर पास पानी से भर गए।अंडरपास एरिया में पानी इतना भर गया था कि बस भी डूब सकती है।
बताया जा रहा है नागलोई के एक इलाके में एक मकान भी गिर गया ।जहां राहत और बचाव कार्य के लिए दमकल गाड़ियां पहुंच गई थी।ऐसा ही नजारा गुड़गांव इलाके में भी देखने को मिला जहां सड़के अंडर पास डूबे हुए दिखाई दे रहे थे। कई जगह घुटनों तक पानी भरा हुआ था और कई जगह कई ऑटो, कार डूबी भी दिखाई दे रही थी।