निशुल्क नेत्र चिकित्सा महोत्सव में 315 मरीज पहुंचे
सतपुली:- द हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल चमोली सैण सतपुली के द्वारा 13 तारीख से चल रहे निशुल्क चिकित्सा महोत्सव के तीसरे दिन आज 315 मरीजों ने कराया अपनी आंखों का इलाज जिसमें कि 150 मरीजों को निशुल्क दवाइयां वह चश्मे वितरित किए गए अस्पताल के प्रबंधक विमल भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि तीसरे दिन 45 मरीजों को मोतियाबिंद की सर्जरी के लिए भर्ती करने का निर्देश दिया साथ ही 13 तारीख से 17 तारीख तक चलने वाले निशुल्क चिकित्सा महोत्सव में दूरदराज से जरूरतमंद एवं आशा गरीब जनता दूर-दूर तक पहुंच रही है इसका लाभ लेने और वही अस्पताल के इंचार्ज पंकज शर्मा का कहना है कि दा हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल चमोली सैण सतपुली के द्वारा समय-समय पर निशुल्क शिविर लगाकर लोगों को दे रहे है सुविधा जिससे कि लोगों को मिल सके लाभ भोले जी महाराज एवं माता मंगला जी के सौजन्य से बना अस्पताल उत्तराखंड के लिए हो रहा है वरदान साबित जिससे लोगों को मिल रहा है इलाज