विदेश सेवा के अधिकारियों ने की महाराज से शिष्टाचार
राज्य से सम्बंधित विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा
देहरादून। भारतीय विदेश सेवा के निदेशक रैंक के अधिकारियों ने लोक निर्माण, पर्यटनमंत्री सतपाल महाराज से शिष्टाचार भेंट की। डीन, सुषमा स्वराज विदेश सेवा संस्थान, विदेश मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा भारतीय विदेश सेवा के निदेशक रैंक के अधिकारी मदन कुमार घिल्डियाल, भास्कर भट्ट और महेंद्र सिंह पटियाल ने वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के आवास पर पहुंचकर उनसे शिष्टाचार भेंट की और विभिन्न विषयों पर चर्चा की। आपको बता दे कि विदेश सेवा संस्थान, विदेश मंत्रालय, नई दिल्ली के भारतीय विदेश सेवा के निदेशक स्तर के अधिकारियों का 6 से 10 मार्च तक राज्य में करियर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। इसी के तहत इन अधिकारियों ने सतपाल महाराज से मुलाकात की । इस मौके पर अपर सचिव प्रशांत आर्य, पर्यटन की एसीओ पूजा गर्बयाल, संस्कृति विभाग की निदेशक बीना एवं अपर निदेशक पंचायतीराज मनोज तिवारी आदि उपस्थित थे।