सतपुली। सतपुली के नजदीक ऊखलेत मोटर मार्ग पर एक वाहन अनियंत्रित होकर नयार नदी में जा गिरा। हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हादसे में घायल युवक को हँस फाउंडेशन अस्प्ताल चमालीसैन में भर्ती कराया गया। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को एक बोलेरो यूके 15822 सतपुली से उखलेत चौमासूधार सड़क पर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 350 मीटर नीचे नयार नदी में जा गिरा। उप जिलाधिकारी सतपुली संदीप कुमार ,तहसीलदार सुधा डोभाल, राजस्व निरीक्षक अतुल बलोदी, वेद प्रकाश, मोहम्मद यूनुस सहित एसआई सतपुली संघ्या नेगी, जगदीश रावत व पुलिसकर्मी संजय नेगी, कुलदीप कुमार मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से वाहन सवारों को वाहन से निकाला और दोनों को सरकारी अस्पताल सतपुली पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने चालक प्रेम बल्लभ (36) पुत्र भैरवदत्त, चौमासूधार को मृत घोषित कर दिया। जबकी अरविंद(30) पुत्र अर्जुन सिंह चौमासूधार को 108 से हंस फाउंडेशन अस्पताल चमालीसैन भेज दिया।जहां से डॉक्टरों ने उसकी गम्भीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।