उत्तराखण्ड
बारिश, बर्फबारी ने केदारनाथ यात्रा पर लगाया ब्रेक
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश के कारण 2 बजे से केदारनाथ यात्रा रोक दी गई है। सोनप्रयाग में चार हजार से अधिक श्रद्धालुओं रोका गया है। पुलिस द्वारा भी यात्रियों से मौसम ठीक होने तक सुरक्षित स्थानों में रुकने की अपील की गई है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि केदारनाथ में सुबह से ही घने बादल छाए हुए थे। लेकिन दोपहर बाद से बर्फबारी शुरू हो गई। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए 2 बजे से यात्रा रोक दी गई है। खराब मौसम के कारण हेलिकाप्टर सेवा भी बंद हो गई। वहीं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विशाखा भदाने ने कहा कि रुद्रप्रयाग गौरीकुंड राजमार्ग के बाजारों में लाउडस्पीकर से यात्रियों से मौसम ठीक होने तक मौके पर ही रुकने की अपील की जा रही है।