सांसद तीरथ सिंह रावत ने ली बैठक
चमोली। गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत की अद्यक्षता में जिला विकास एवम निगरानी समिति की बैठक जिला सभागार गोपेश्वर में आयोजित की गई। बैठक में विगत वर्षों की विकास योजनाओं पर जन प्रतिनिधियों द्वारा की गई शिकायत के समाधान ओर समीक्षा की गई। बैठक में केंद्र और राज्य पोषित योजनाओं पर सभी विभागीय अधिकारियों से समीक्षा की गई। मनरेगा , प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजनाओं के साथ स्वम् सहायता समूहों को स्वरोजगार पर समीक्षा की गई।विधायक कर्णप्रयाग अनिल नौटियाल ने प्रधान मंत्री आवास पर अनियमितता को लेकर सवाल उठाया और जनपद में अभी कई गांव छूट गए हैं। इस मौके पर भाजपा जिला अद्ययक्ष रमेश मैखुरी, नगर पालिका अद्ययक्ष गोपेश्वर पुष्पा पासवान, नगर अद्ययक्ष पीपलकोटी रमेश बंदवाल, डॉ हिमानी वैष्णव नगर अद्ययक्ष नन्दप्रयाग, नगर अद्ययक्ष पोखरी लक्ष्मी प्रसाद पंत, बद्रीनाथ विधायक प्रतिनिधि रविन्द्र सिंह, नगर पंचायत अद्ययक्ष दमयन्ती रतूड़ी, मोहन नेगी
जिला अधिकारी चमोली हिमांशु खुराना के साथ सभी विभागाध्यक्ष आदि मौजूद रहे।