तीन दिवसीय बदलपुर महोत्सव का आयोजन
सतपुली। बदलपुर विकास समिति द्वारा क्षेत्र के ग्रामीणों मेँ हर क्षेत्र में जागरूकता लाने व प्रवासी प्रबुद्ध जनों को अपने गृह क्षेत्र में हो रहे पलायन रोकने के लिये अपने विचार रखे एवं सहयोग प्रदान करने के लिये कहा। प्रथम दिवस महोत्सव का उद्धघाटन पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्रसिंह रावत व द्वितीय दिवस पर जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी तथा तृतीय दिवस पर महोत्सव का समापन बदलपुर विकास समिति के संरक्षक एवं स्वामीराम हिमालयन विश्वविद्यालय के कुलाधीपति डॉ. विजय धस्माना द्वारा किया गया., तीन दिवसीय महोत्सव में क्षेत्रीय महिला मंगल दलों द्वारा एवं स्कूलों के छात्र छात्राओं द्वारा अपनी प्रस्तुतियां दीं। साथ ही संस्कृतिक कलाकारों द्वारा अपनी शानदार प्रस्तुतियां दी गयी। क्षेत्र में स्वरोजगार अपनाने वालों महानुभाव, महिला मंगल दलों,, छात्र छात्राओं को समिति द्वारा सम्मानित किया गया…
कार्यक्रम को सफल बनाने में छेत्र के ग्रामीणों द्वारा बड़ी संख्या में पहुंच कर अपना योगदान दिया गया, तथा समिति के संरक्षक विजय धस्माना द्वारा प्रति वर्ष एक से तीन जूनतक बदलपुर महोत्सव मनाने की घोषणा की , तथा लोगों के स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव को देखते हुए टेलीमेडिसन सेंटर तोली (दुधारखाल) में नियमित दो डॉक्टर एक पुरुष व एक महिला डॉक्टर की व्यवस्था करने की घोषणा की।
महोत्सव को सफल बनाने में संरक्षक विजय धस्माना , अध्यक्ष मनोहरी लाल खंतवाल, उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह , सचिव उपेंद्र नेगी , प्रचारक सुरेंद्र सिंह बिष्ट, कोसाध्यक्ष आलम सिंह, निरिक्षक वासुदेव भट्ट,
मंजीत नेगी, हरीप्रसाद लखेड़ा, रोहन नेगी,सर्वेद्र सिंह, रणवीर सिंह,कैलाश चंद्र जुयाल, राकेश सिंह चन्द,मधु सुदन धस्माना,यशपाल सिंह नेगीने योगदान दिया।