ट्रायल 10 जुलाई से शुरू
बागेश्वर। मुख्यमंत्री उदीयामान उन्नयन योजना में चयनित आठ से 14 वर्ष के बालक-बालिकाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह मिलने वाली छात्रवृत्ति के लिए ट् 10 जुलाई से ट्रायल प्रारंभ होगा। कलक्ट्रेट पर आयोजित बैठक में जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने चयन ट्रायल समिति का गठन किया। कहा कि ट्रायल की वीडियोग्राफी की जाएगी। चयन प्रक्रिया पारदर्शिता से होगी। मुख्य शिक्षाधिकारी, जिला खेल अधिकारी, युवा कल्याण अधिकारी, उपजिलाधिकारी को नोडल नियुक्त किया गया। उन्होंने खेल आयोजन स्थल पर पानी, शौचालय, फर्स्टएड आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके अलावा ट्रायल विशेषज्ञ व्यायाम शिक्षक, खेल प्रशिक्षक भी नियुक्ति होंगे। खेल अधिकारी सीएल वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन चयन ट्रायल में सरकारी, प्राइवेट स्कूल और ड्राप आउट बच्चे प्रतिभाग कर सकेंगे। खिलाड़ियों के पास उत्तराखंड निवास प्रमाणपत्र के अलावा आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और स्थायी निवास प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति होना जरूरी है। न्याय पंचायत स्तर पर चयनित विकास खंड और विकास खंड पर चयनित खिलाड़ी जिला स्तर पर प्रतिभाग करेंगे।