नाराज प्रशिक्षित गुरिल्लाओं का प्रदर्शन
चम्पावत। एसएसबी स्वयं सेवक कल्याण समिति के बैनर तले गुरिल्लों की अल्मोड़ा से शुरू हुई जनजागरण यात्रा टनकपुर पहुँची। इस दौरान गांधी मैदान में स्थानीय गुरिल्लों के साथ हुई बैठक में गुरिल्लाओं को नियुक्ति दिए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। आपको बता दे कि एसएसबी गुरिल्लों की यह जन जागरण यात्रा खटीमा होते हुए गढ़वाल में प्रवेश करेगी और गढ़वाल मंडल के गुरिल्लाओं के साथ बैठक कर आगे की रणनीति पर विचार विमर्श करेगी। टनकपुर में हुई बैठक में एसएसबी गुरिल्ला संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मानंद डालाकोटी की अध्यक्षता और जिला अध्यक्ष ललित मोहन बगोली के संचालन में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें नौकरी के नाम पर विगत सत्रह वर्षो से बरगलाने का काम कर रही हैं। डालाकोटी और चम्पावत जिला अध्यक्ष ललित मोहन बगोली ने कहा कि हम लोग विगत सत्रह वर्षो से नियुक्ति की मांग को लेकर आंदोलित है,इसके लिए अल्मोड़ा में पांच हजार दिनों तक एसएसबी के प्रशिक्षित गुरिल्लों ने धरना प्रदर्शन किया, लेकिन सरकारों द्वारा हर बार आश्वासन दिया गया, लेकिन नियुक्ति नहीं मिली । उन्होंने कहा कि इस बार फिर हमने गुरिल्लों को जगाने के साथ ही सरकारों को जगाने के लिए अल्मोड़ा से जन जागरण यात्रा की शुरुआत की है जिसका समापन गढ़वाल मंडल में किया जाएगा। उन्होंने कहा अगर हमें नियुक्ति नहीं मिली तो मजबूरन हमें लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने को बाध्य होना पडेगा ।