थाने का निरीक्षण किया

सतपुली। सतपुली थाने के अद्वार्षिक निरीक्षण में पहुंचे को पौड़ी सीओ श्याम दत्त नौटियाल ने गार्डन सलामी लेने के बाद सतपुली थाने का किया निरीक्षण वही हथियार व थाने की साफ सफाई एवं कार्यालय और अपराध पुस्तिका अनेक चीजों का निरीक्षण किया वहीं सीओ ने थाना अध्यक्ष सतपुली लखन सिंह को दिशा निर्देशित किया कि अपराध की संख्या में और कमी लाएं और पुराने जो भी मामले हैं उन पर तुरंत कार्रवाई करें इस अवसर पर सीओ ने शयाम दत्त नौटियाल ने थाना अध्यक्ष सतपुली लाखन सिंह को बधाई दी सतपुली थाने के सही रख रखाव के होनेपर मौके पर इस अवसर पर दीवान सोहनलाल पुलिसकर्मी संजय नेगी मुकेश भट्ट तथा तेजपाल सिंह अमित कुमार महेंद्र कुमार सुरेश कुमार तथा एस अजीत डबराल चौकी इंचार्ज दुधारखाल मौजूद रहे। वही सतपुली थाने के डिजिटल वॉलिंटियरों के साथ बैठक की जिसमें पुष्पेंद्र राणा एवं नीरज लिगवाल मुख्य रूप से मौजूद रहे को पौड़ी श्याम दत्त नौटियाल ने कहा कि आजकल गलत अफवाहों पर लोग ज्यादा ध्यान देते हैं इसलिए डिजिटल वॉलिंटियर फेसबुक ट्विटर सोशल मीडिया पर नजर रखें और गलत खबरों का खंडन करें जो हकीकत है उसी को आगे लाये ऐसी गलत खबरों से जनता में गलत संदेश जाता है जिसका की नुकसान सभी को भगत्ता पड़ता है को श्याम दत्त नौटियाल ने निर्देशित करते हुए कहा की डिजिटल वोलियंटियर की आज के समय में बहुत बड़ी भूमिका है सोशल मीडिया के युग में इस अवसर पर थाना अध्यक्ष सतपुली लाखन सिंह मौजूद रहे।




