राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी महात्मा गांधी और शास्त्री को नमन
देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। राज्यपाल ने कहा कि हमें इन महान विभूतियों से प्रेरणा लेकर देश को विकसित और विश्व गुरु बनाने के सपनों को साकार करना होगा। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। देहरादून के गांधी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में श्री धामी ने कहा कि महात्मा गांधी ने लोगों को सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया और देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी सहित सचिवों, अपर सचिवों, उच्चाधिकारियों के साथ ही कर्मचारियों ने सचिवालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनके चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।