सतपुली। द्वारीखाल ब्लॉक की प्राथमिक एवं जूनियर स्कूलों की संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय सतपुली में आयोजन किया गया। मॉडर्न पब्लिक स्कूल ने सभी प्रतिस्पर्धाओ में प्रथम स्थान हासिल किया। 50, 100, 200 व 400 मीटर दौड़ कबड्डी खो-खो लंबी कूद गोला फेंक आदि खेलों का प्रदर्शन किया गया। मॉडर्न पब्लिक स्कूल ने प्रथम स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय, मल्ली ग्रीन पब्लिक स्कूल, कोटल मंडा व मॉडर्न पब्लिक स्कूल सतपुली ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मीना लिंगवाल प्रधानाचार्य मॉडर्न पब्लिक स्कूल सतपुली, विपिन नेगी आशा बुडाकोटी मुकेश कुमार सुनीता लाखेड़ा विनीता देवी आदि अध्यापक कर्मचारी मौजूद रहे।