चालबाज महिला गिरफ्तार
हरिद्वार। ट्यूशन शिक्षिका ने छात्र की मां के मोबाइल से लाखों की खरीदारी करके फरार होे गई। मामला दर्ज होने के बाद महिला को रायवाला थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर खरीदारी की गई लाखों का सामान बरामद कर लिया है। पुलिस के मुताबिक महिला 2-3 साल से एक घर मे घर में ट्यूशन पढ़ा रही थी। बताया कि प्रीतम गुप्ता पुत्र रामचंद गुप्ता निवासी नन्द विहार कॉलोनी कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार ने 14 सितम्बर 23 को कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि उसकी बुआ विमला देवी के घर में रखे बुआ के मोबाइल से उनके एटीएम कार्ड को ऑनलाइन इस्तेमाल करते हुए उनके खाते से 2 लाख 11 हजार 425 रूपये की ऑनलाइन खरीदारी कर ली। जिसकी जानकारी बुआ को खाते में एंट्री कराने के बाद पता चली। उन्होंने बताया कि जिसके सम्बंध में पीडिता द्वारा बैंक से जानकारी जुटाने पर पता चला कि उनके खाते से ऑनलाइन 1-8 अगस्त के बीच खरीदारी की गयी है। जब मामले की जानकारी जुटाने का प्रयास किया गया, तो बेटे को घर पर ट्यूशन पढ़ाने वाली शिक्षिका सोनिया दत्ता पर शक पहुंचने पर उनसे जानकारी लेने का प्रयास किया। इसी बीच शिक्षिका सोनिया दत्ता ज्वालापुर का किराये का मकान छोड़कर गायब हो गयी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर शिक्षिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। उन्होंने बताया कि शिक्षिका की तलाश के लिए रेल चौकी प्रभारी विकास रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने शिक्षिका को दबोचने के लिए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। पुलिस टीम शिक्षिका की तलाश में जुटी थी कि इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी शिक्षिका रायवाला थाना क्षेत्र स्थित हरिपुर कला में किराये पर रह रही है। सूचना पर पुलिस ने आज मकान में छापा मारकर आरोपित शिक्षिका सोनिया दत्ता पत्नी मनोज कुमार निवासी जी 5 रामनगर कॉलोनी कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार हाल निवासी गली नंबर 6 वर्तमान मार्केट हरिपुर कला थाना रायवाला जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया।