गंगा में डूबा 10वीं का छात्र

ऋषिकेश। ऋषिकेश घूमने आए उत्तरप्रदेश के एक छात्र नहाते समय गंगा में डूब गया। सूचना पर मौके पर पहुंची राहत एवं बचाव दल ने छात्र के खोजबीन के लिए अभियान चलाया गया, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश से एक स्कूल से 60 बच्चों का दल भ्रमण के लिए ऋषिकेश आया हुआ था। दल लक्ष्मणझूला थाना अंतर्गत फूलचट्टी के पास पहुंचा।इस दौरान दल में शामिल किशोर नहाने के लिए गंगा में उतर गया। इसी दौरान वह अचानक गंगा के तेज बहाव में आकर बहने लगा।अन्य बच्चों ने उसे डूबता देख चीख पुकार मचाया और कुछ लोग उसे बचाने के लिए गंगा में उतरे लेकिन वह ओझल हो गया। सूचना पर एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे और गंगा में सर्च ऑपरेशन शुरू किया लेकिन किशोर का कुछ पता नहीं चल सका। डूबे किशोर की पहचान साकिब (15) पुत्र इसरार अहमद निवासी ग्राम हलौरा, तहसील तुलसीपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में कराई है। किशोर दसवीं कक्षा में पढ़ता है। परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है।

