प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
पौड़ी। केंद्र सरकार द्वारा संचालित आजीविका मिशन के तहत बीसी सखी प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत ग्रामपंचायत स्तर पर डिजिटल लेनदेन के संबंध में प्रशिक्षित करने और जागरूकता के लिए ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा जिला मुख्यालय पौड़ी में 6 दिवसीय प्रशिक्षण का शुरू किया गया है। जिले के छह विकासखण्डों बीरोंखाल, नैनीडांडा, थलीसैंण,रिखणीखाल की 35 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।ग्राम पंचायत स्तर पर डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने और सभी बैंकिंग ग्राहकों को घर पर ही इन महिलाओं की मदद से बैंकिंग से संबंधित सुविधा मिल सके इसके लिए बीसी सखी प्रशिक्षित की जा रही हैं। इस प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाले सभी डिजिटल लेनदेन से संबंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है।ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की निदेशक मीनाक्षी शुक्ला ने कहा कि गांव की महिलाओं को यह प्रशिक्षण इसलिए दिया जा रहा है कि गांव में रहने वाले दिव्यांग और असमर्थ लोग जो गांव से बैंक तक नही आ जा सकते उन्हें यह सुविधा उपलब्ध करायी जा सके। इसी उद्देश्य से बीसी सखी प्रशिक्षित की जा रही हैं। इस संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही सखियां बड़ी आशान्वित हैं कि वे इस प्रशिक्षण के पश्चात बेहतर काम करके जहां अपने गांवों की सेवा कर सकेंगी वहीं उनका अपना जीवन भी संवरेगा।सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के सफल संचालन और आम आदमी को बेहतर सुविधाएं मिल सके इसके लिए ये प्रशिक्षण संचालित किये जा रहे हैं।इन प्रशिक्षणों में ग्रामीण अंचल की बीसी सखी बहिने बड़े उत्साह से प्रतिभाग भी कर रही हैं।