असम के मुख्यमंत्री ने किए बाबा केदार के दर्शन
रुद्रप्रयाग। असम राज्य के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा ने पत्नी रिनिकी भुयन और परिजनों के साथ केदारनाथ पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन किया। मंगलवार दोपहर को असम के सीएम अपने परिजनों के साथ केदारनाथ पहुंचे। यहां पर बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेेंद्र अजय ने उनकी अगवानी करते हुए पुष्प गुच्छ के साथ स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने बाबा केदार के दर्शन कर पूजा-अर्चना करते हुए जलाभिषेक किया। मंदिर से बाहर आने के बाद उन्होंने तीर्थपुरोहितों, यात्रियों और बीकेटीसी पदाधिकारियों से भेंट करते हुए बातचीत की। कहा कि केदारनाथ धाम पहुंचकर स्वयं को धन्य महसूस कर रहा हूं। इस अवसर पर बीकेटीसी के अध्यक्ष ने बाबा केदार का प्रसाद व अंगवस्त्र भी भेंट किया। उन्होंने बताया कि सीएम हिमंता बिस्वा अपने परिवार के साथ बुधवार को केदारनाथ के कपाट बंद होने के अवसर पर मौजूद रहेंगे। इसके बाद वह, श्रीबदरीनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेंगे। इस अवसर पर बीकेटीसी के सीईओ योगेंद्र सिंह, कार्यधिकारी आरसी तिवारी सहित तीर्थपुरोहित समाज के लोग मौजूद थे।