उत्तराखण्ड
राहत और बचाव कार्यों का निरीक्षण किया
उत्तरकाशी। मुख्यमंत्री ने आज सिलक्यारा_सुरंग में फँसे श्रमवीरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए चल रहे राहत और बचाव कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सुरंग में फंसे श्रमवीरों को निकालने के लिए केंद्रीय एजेंसियां, प्रदेश सरकार के विभिन्न विभाग और अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञ परस्पर समन्वय के साथ तेज गति से राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। मुख्यमंत्री ने फंसे श्रमिकों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना और तेज गती से चले रहे रेस्क्यू अभियान की जानकारी श्रमिकों दी।