उत्तराखण्ड
दुकान में लगी भीषण आग
ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला मार्ग पर टायरों पर रबड़ चढ़ाने की एक फैक्टरी में भीषण आग लग गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने में जुटी, लेकिन आग भीषण होने के कारण कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस अग्निकांड में लाखों का नुकसान होने की खबर है। सोमवार सुबह आसपास के लोगों ने रबड़ फैक्ट्री के गोदाम में आग की लपटें देखी। जोकि आसपास के घरों तक पहंुचने लगी थी। जिससे लोग भयभीत हो गए। जिसकी सूचना तत्काल दमकल विभाग को दी गयी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहंुची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया। किन्तु इस अग्किांड में लाखों रूपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। फैक्टरी काफी समय से बंद बताई जा रही है। आग लगने के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। इस अग्किांड में किसी जनहानि की कोई सूचना नही है।