सड़क हादसे में गई दो युवतियों की जान
नैनीताल। नैनीताल-कालाढूंगी मार्ग पर रविवार शाम को घटगढ के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर सड़क पर पलट गया। हादसे में वाहन के नीचे दबने से दो युवतियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकी कई अन्य घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वाहन में चालक समेत 22लोग सवार थे। जानकारी के अनुसार नोएडा सेक्टर 126 में स्थित एचसीएल कंपनी के 21 कर्मचारियों का दल शनिवार को नैनीताल घूमने आया था। नोएडा लौटते समय आज शाम करीब साढ़े पांच बजे जैसे ही वाहन कालाढूंगी से करीब छह किमी पहले प्रिया बैंड के पास पहुंचा वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर सफक पर पलट गया। बताया जा रहा है के वाहन के ब्रेक फेल होने से यह हादसा हुआ है। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने वाहन में दबे लोगों को बाहर निकाल कर 108 से कालाढूंगी अस्पताल पहुँचाया। हादसे में सयोनी दुबे(28) और जया साखियां(23) की मौके पर ही मौत हो गई। शवों को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।