Uncategorized

उत्तराखण्ड कांग्रेस प्रभारी की कमान शैलजा को

नई दिल्ली। हालिया विधानसभा चुनावों में हार के बाद कांग्रेस संगठन में फेरबदल जारी है। कांग्रेस ने आज  एक बार फिर से संगठन में फेरबदल किया है। कांग्रेस ने कुमारी शैलजा को उत्तराखंड का प्रभारी बनाया है। जबकि प्रियंका गांधी वाड्रा को यूपी कांग्रेस के एआईसीसी प्रभारी पद से हटा दिया  है और  अविनाश पांडेय को उनकी जगह एआईसीसी  की जिम्मेदारी दी है। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को प्रभारी महासचिव बनाया गया हैऔर छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि रमेश चेन्निथला को महाराष्ट्र  का प्रभारी बनाया गया है।  वही भक्त चरणदास को बिहार के प्रभारी पद से हटा दिया गया है और उनकी जगह मोहन प्रकाश को जिम्मेदारी दी गई है।  अजय माकन को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। रणदीप सुरजेवाला को कर्नाटक, जयराम रमेश प्रवक्ता बनाया गया है। मुकुल वासनिक को गुजरात और माणिकराव ठाकरे गोवा का प्रभार सौंपा गया है। जितेंद्र सिंह को असम के साथ ही मध्य प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। दीपक बाबरिया को दिल्ली के साथ ही हरियाणा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।  दीपा दास मुंशी केरल, लक्षद्वीप और तेलंगाना का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button