उत्तराखण्ड

जाबांज को दी सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई

गोपेश्वर। जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के बफलियाज इलाके में बीते दिनों  आतंकी हमले में शहीद हुए चमोली जिले के बमियाला गांव निवासी नायक बीरेंद्र सिंह को नारायणबगड़ के त्रिवेणी संगम पर सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। इससे पूर्व गौचर हवाई पट्टी से सेना के विशेष वाहन से शहीद नायक बीरेन्द्र सिंह का पार्थिव शरीर दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर नारायणबगड़ पहुंचा और अंतिम दर्शनों के लिए जीआईसी के प्रांगण में  लाया गया। शहीद के पिता सुरेंद्र सिंह उनकी दोनों बेटियां इशिका और आयशा, बडे भाई धीरेंद्र सिंह ने  अंतिम दर्शन कर पुष्पांजलि अर्पित की। सेना की ओर से देहरादून से आए जनरल मेजर कमांडिंग टीएम पटनायक, गढ़वाल राइफल्स देहरादून सेंटर कमांड के लेफ्टिनेंट जनरल राजा सुब्रमणि, माउंटेन ब्रिगेड जोशीमठ के ब्रिगेड कमांडर अमन आनंद और स्थानीय प्रशासन की ओर से पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव, एसडीएम कमलेश मेहता, तहसीलदार सुरेंद्र देव ने शहीद सैनिक के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। विधायक गोपाल राम टम्टा, पूर्व विधायक मुन्नी देवी शाह, ब्लॉक प्रमुख यशपाल नेगी, भाजपा नेता गणेश शाह, कांग्रेस के संदीप पटवाल, देवेंद्र रावत देवराज, विधायक प्रतिनिधि दलीप सिंह, पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष सुरेंद्र नेगी, दयाल सिंह तडा़की ने शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके बाद सेना के बैंड के साथ शहीद नायक बीरेंद्र सिंह की अंतिम यात्रा नारायणबगड़ बाजार से होते हुए त्रिवेणी संगम पहुंची। शहीद की अंतिम यात्रा में हजारों की तादाद में पिंडरघाटी के हर क्षेत्र से पहुंचे लोगों ने नम आंखों से उन्हें विदाई दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button